Anju Viral Video: राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा के वापस लौटने पर अंजू फिर से चर्चाओं में है। वाघा बॉर्डर के रास्ते अंजू भारत वापस आई हैं। भारत लौटने के बाद पंजाब पुलिस की खुफिया टीम और आईबी ने उनसे अमृतसर में पूछताछ की और फिर बुधवार को दिल्ली जाने की इजाजत दे दी। उन्हें आखिरी बार दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था।