कांग्रेस की एक रैली (Congress Rally )में लगाए गए ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ नारे को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी(BJP) ने रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस पर गंभीर (Rahul Gandhi Delhi Rally)आरोप लगाए हैं। इस मामले में कांग्रेस नेता मंजू लता (Manju Lata Meena ) की विवादित टिप्पणी भी सामने आई है। खास बात यह है कि बयान पर उन्होंने कोई पछतावा(Manju Lata Meena Statement ) नहीं जताया, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।