जयपुर. गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में चल रही भागवत कथा में तीसरे दिन व्यासपीठ से डॉ प्रशांत शर्मा ने अजामिल चरित्र, भक्त प्रहलाद चरित और नरसिंह अवतार के बाद गजेंद्र मोक्ष पर कथा प्रवचन किए। कथा श्रवण कर हे भक्तों की आंखों में अश्रु की धारा बह निकली। कथा वाचक ने कहा कि गजेंद्र को जिस प्रकार मोक्ष प्राप्त हुआ, उसी प्रकार सभी को मोक्ष प्राप्त हो। कथा में आशीर्वाद देने त्रिवेणी धाम के रामपाल दास और कनक बिहारी मंदिर महंत सियाराम दास भी पहुंचे।