भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज दिल्ली में राजस्थान चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे.. इसके लिए विधायक अशोक प्रणामी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत दिल्ली पहुंच गए है.. सभी नेता आज बैठक में शामिल होंगे…बैठक में प्रदेश में होने वाले रैलियों को बारे में चर्चा की जाएंगी…वहीं कौन स्टार प्रचारक उतारे जाएं इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.. इसके साथ ही पीएम मोदी और सीएम राजे की कितनी संभाए होगी इस पर भी चर्चा की जाएगी..