बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी ने जुबानी हमला बोला है। भाजपा कार्यालय पर दीया कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह बयान शर्मनाक है। इस बयान पर सहयोगी दलों के नेताओं की खामोशी भी निंदनीय हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर कहा कि अब तक दोनों नेत्रियों नेएक शब्द भी नहीं बोला है। उनकी खामोशी यह बताने के लिए काफी है कि महिलाएं और बच्चियों के मुद्दे सिर्फ उनके लिए चुनावी स्टंट हो सकते हैं, लेकिन वह उनके लिए गंभीर और चिंतित नहीं हैं।