bisalpur dam update राजस्थान में और खासतौर से बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में मानसून की सक्रियता बीते कुछ दिनों में देखने को मिली ऐसी आगे भी बनी रहती है तो जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम से जल्दी ही खुशखबरी भी मिल सकती है। पानी की बंपर आवक के कारण इस बार 8 वीं बार डेम के छलकने की प्रबल संभावना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जताई है। अफसरों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई में ही डेम ओवरफ्लो होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता । बुध-गुरूवार के बीच चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते खारी, डाई और भेड़च नदियां उफान पर आ गईं। त्रिवेणी संगम में भी इस साल सीजन में पहली बार 8 मीटर से ज्यादा पानी का बहाव दर्ज किया गया। ऐसे में बीसलपुर डेम के जलस्तर में हर घंटे एक सेंटीमीटर बढ़ोतरी लगातार हो रही है। डेम में अभी तक 66.31 फीसदी पानी का स्टोरेज हो चुका है। बीसलपुर डेम के जलस्तर में प्रति घंटे एक सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि शुक्रवार सुबह त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव 4 मीटर से घटकर 3.90 मीटर दर्ज हुआ। लेकिन फिर भी त्रिवेणी से डेम में पानी की आवक तेज रफ्तार से हो रही है। बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है जबकि शुक्रवार रात 9 बजे तक बीसलपुर डेम का जलस्तर 313.62 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम अपने निर्माण से लेकर अब तक सात बार छलका है। पिछले साल भी बांध जमकर ओवरफ्लो हुआ। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार जुलाई में ही पानी की बंपर आवक होने पर बांध 8वीं बार छलकने की पूरी उम्मीद है।
bisalpur dam update