बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक से 22वें दिन से बनास नदी में पानी की निकासी जारी है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के पानी के साथ- साथ किसान भी अपने खेतों में भरे पानी को निकाल रहे हैं। इससे बांध के गेज में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए गुरूवार (26 सितंबर) सुबह 8 बजे से गेट को 20 सेमी तक खोलकर 1202 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई । शुक्रवार (27 सितंबर) को फिर से पानी की निकासी बढ़ाई और उसी गेट को 25 सेमी तक खोलकर बनास नदी में 1503 क्यूसेक प्रति सैकेंड पानी की निकासी की है। बांध से अब तक बनास नदी में कुल 30.30 टीएमसी पानी निकासी किया जा चुका है। बांध से बनास नदी में पानी की निकासी बढ़ने के साथ ही बनास नदी में लहरें उठ रही हैं।