17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

यूपी की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेदार : प्रियंका

www.patrika.com

Google source verification

रायबरेली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रायबरेली पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सोमवार को जिले समेत समूचे प्रदेश की बदहाली के लिए भाजपा सरकार को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारों ने विकास की रफ्तार पर लगाम लगा दी है। नहर कोठी अमावां और मेजरगंज में सभा को संबोधित करते हुये प्रियंका गांधी ने कहा ‘मैं जहां जहां जाती हूं हकीकत कुछ और है, हर जगह प्रचार है। फैजाबाद में किसानों ने रोते हुए कहा कि आवारा पशुओं की वजह से परेशानी बढ़ गई, भदोही का कालीन उद्योग जीएसटी की वजह से बर्बाद हो गया। आशा बहुओं का मानदेय नहीं बढ़ा। नौजवान से पूछती हूं तो वहां भी रोजगार नहीं होने की बात, लेकिन हर जगह उनका झूठा प्रचार जरूर चल रहा है। जो नेता आपके सामने आया चुनाव लडऩे आया है वो जानता है उसकी औकात क्या है। जब से केंद्र में इनकी सरकार आई तब से विकास की रफ्तार कम कर दिया।Ó उन्होंने कहा कि एम्स जो 900 बेड का था उसके बेड कम कर 600 कर दिए। महिला विश्वविद्यालय बन्द हो गया। फूड पार्क बन्द करवाया। स्पाइस पार्क बनने वाला था वो भी बनने नही दिया, ङ्क्षरग रोड का काम अधूरा है। सरकार की नीयत साफ नहीं, उनसे क्या मतलब की सांसद कौन है। वोट देते समय नीतियां और नीति देखें। जब कांग्रेस ने कहा कि गरीबों को 72000 देंगे तो उन्होंने कहा कि पैसा नहीं है। लेकिन अमीरों के करोड़ों का ऋण माफ कर दिया। कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘एक दिन ऐसा आया कि नोटबन्दी कर दी, कहा इससे काला धन वापस आएगा लेकिन कोई भी काला धन वापस नहीं आया। किसानों के लिए इनके पास कोई नीति नही लेकिन हमने मध्यप्रदेश, राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ किया। उज्ज्वला योजना में सिलेंडर दिया लेकिन उसके बाद सिलेंडर नहीं मिला। हम ङ्क्षहदुस्तान की बात करते हैं पाकिस्तान की बात नहीं करते। आज मनरेगा के मजदूरों को छह महीनों से मजदूरी नहीं मिलती, अब मशीनों से काम हो रहा है।Ó उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सरकारी अस्पताल में इलाज मुफ्त होगा, कक्षा 1 से 12वी तक मुफ्त शिक्षा होगी। भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि इन्होंने ऐलान किया था कि सबको 15 लाख मिलेंगे लेकिन उनके अध्यक्ष ने बाद में कहा कि यह तो चुनावी जुमला था। मैंने जो कुछ सीखा आप से सीखा। जो कर पाए उसका वादा करती हूँ। मैं वोट मांगने नहीं आई हूं केवल यह कहने आई हूं कि सोच समझ कर वोट दे। वो डरा धमका कर वोट लेना चाहते है।