Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का मामला गर्माया हुआ है। इस बीच भाजपा विधायक दीया कुमारी ने गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। दीया कुमारी ने कहा कि गोगामेड़ी ने कांग्रेस सरकार के समय में सिक्योरिटी मांगी थी, लेकिन सरकार ने उन्हें सिक्योरिटी नहीं दी। ये कांग्रेस सरकार की ही जिम्मेदारी थी, जो पूरी नहीं की गई।
विधायक दिया ने आगे कहा कि राजस्थान में गैंगवार होना आम हो गया है, जो कभी राजस्थान में किसी ने सुना ही नहीं था। कांग्रेस सरकार के इन 5 सालों में इस तरह की घटना आम बात हो गई। इस घटना के बाद कांग्रेस सरकार किस मुंह से विपक्ष में रह सकती है। दीया कुमारी ने कहा राजस्थान में अब बीजेपी की सरकार आ गई है। इन्हें न्याय जरूर मिलेगा। दीया ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर शोक भी जताया।