विधानसभा चुनाव के तहत आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भाजपा ने कल देर रात अपने 131 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 महिलाओं और 32 युवा चेहरों पर भी पार्टी ने विश्वास जताया है। सूची में 17 एससी-19 एसटी उम्मीदवारों का एलान किया। देर रात जारी हुई पहली सूची में मौजूदा 85 विधायकों को पार्टी ने फिर से टिकट थमाया है। सूची में 25 नए चेहरे भी हैं।