जयपुर। चुनावी मौसम में वोट बैंक मजबूत करने के लिए शुरू हुए काम अब जनता के लिए मुसीबत बन गए हैं। बरसों पुराना सड़क निर्माण का इंतजार तो खत्म हुआ है, लेकिन त्योहारी सीजन में उखड़ी सड़कें सुकून की जगह जख्म दे रही हैं। जी, हां मालवीय नगर सेक्टर तीन का गांधी गृह इन दिनों इसी परेशानी से गुजर रहा है। व्यापारियों को जहां त्योहारी सीजन में कारोबार चौपट होने का डर सता रहा है। वहीं यहां स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को पथरीली राह से गुजरना पड़ रहा है। एक बुजुर्ग महिला गिरने से चोटिल तक हो गई है। वहीं पार्षद अशोक गर्ग तकनीकी कार्यों के चलते अब तक सीसी रोड निर्माण नहीं होने का हवाला देते हुए दीपावली से पहले काम पूरा होना का दावा कर रहे हैं। सड़क पर जगह—जगह बजरी व निर्माण सामग्री पड़ी है। राहगीर ही नहीं वाहनचालकों भी यहां से गुजरने में अग्निपरीक्षा देनी पड़ रही है।