15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हथियार लेकर वारदात करने वाले दो लुटेरों को पकड़ा

मुहाना थाना पुलिस ने सूनसान रास्ते पर हथियार दिखाकर मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 30, 2023

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने सूनसान रास्ते पर हथियार दिखाकर मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार बरामद किए है। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर वारदातों की जानकारी जुटा रही है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरजपाल (20) पुत्र मन्नालाल सराय राजनगर जलैसर एटा उ.प्र और ईश्वर पारेता (25) पुत्र रमेश चन्द्र वृंदावन विहार केश्यावाला मुहाना का रहने वाला हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हथियार उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से लाते थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह हथियार कितने रुपयों में लेकर आए थे।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी हथियार दिखाकर सुनसान जगहों पर मारपीट और लूटपाट करने की फिराक में थे। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल अभय सिंह का विशेष योगदान रहा है।