घर में घुसकर महिलाओं से पता पूछने के बहाने चेन तोड़कर फरार होने वाले टोपी वाले लुटेरे रामचंद्र बावरिया को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया…. करीब करीब 6 महीने से पुलिस की नाक में दम करने वाले लुटेरे को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली… टोपी वाले ने जयपुर ही नहीं बल्कि लुधियाना ,जगधारी, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद ,तिमारपुर, दिल्ली, भरतपुर के अलावा दक्षिण में चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, में चैन स्नैचिंग की वारदात की आरोपी चेन्नई, हैदराबाद बेंगलुरू में चेन तोड़ने के लिए हवाई जहाज से जाता है और वहां बाइक किराए पर लेकर वारदात को अंजाम देता पुलिस उपायुक्त राहुल जैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने साथी तुलसी राजू संदीप के साथ 3 साल से लगाकर 150 महिलाओं की चैन तोडी…आरोपी साथियों के साथ वापस घर चले जाते ..पिछले 4 महीनों में 80 वारदात की है आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त राहुल राहुल जैन के निर्देशन में जवाहर सर्किल और प्रताप नगर की टीम गठित की गई… इसमें उपनिरीक्षक मनोहरलाल ,हेड कांस्टेबल अशोक सिंह ,कांस्टेबल बाबूलाल ,कांस्टेबल गुड्डू का योगदान रहा ..चारों पुलिसकर्मियों ने 2 महीने में यमुना नगर, दिल्ली ,गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार, रुड़की ,सहारनपुर, शामली गुड़गांव ,रोहतक, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र में आरोपी की तलाश की… एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि आरोपी 14 साल से चैन स्नैचिंग की वारदात का चेन स्नेचिंग के मामले में कई बार जेल जा चुका है आरोपी के खिलाफ जयपुर के अलावा दिल्ली के दिल्ली में एक हरियाणा के फरीदाबाद में भरतपुर कोतवाली में दो शामली अनाज मंडी में 1-1 सहित 15 मुकदमे दर्ज हैं।