भाजपा विधायक दल की बैठक 13 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और अविनाश राय खन्ना मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस दिन जयपुर आ सकते हैं। इधर, पार्टी में नेता प्रतिपक्ष को लेकर लॉबिंग भी शुरू हो गई है। पिछले कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष को लेकर जयपुर से दिल्ली के बीच नेताओं की भागदौड़ जारी है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, वरिष्ठ विधायक गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, नरपत सिंह राजवी, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर और किरण माहेश्वरी के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। पार्टी आलाकमान वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करेगा।