25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सिटी पार्क में अब गोल्फ कार्ट में बैठकर घूम सकेंगे

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर के सिटी पार्क में लोगों को नई सौगात मिली है। अब जनता गोल्फ कार्ट में बैठकर सिटी पार्क घूम सकेंगी। राजस्थान आवासन मंडल ने पार्क में घूमने वालों के लिए गोल्फ कार्ट की सौगात दी है।

Google source verification

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर के सिटी पार्क में लोगों को नई सौगात मिली है। अब जनता गोल्फ कार्ट में बैठकर सिटी पार्क घूम सकेंगी। राजस्थान आवासन मंडल ने पार्क में घूमने वालों के लिए गोल्फ कार्ट की सौगात दी है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने शुक्रवार को 8 लोगों के बैठने वाली 2 गोल्फ कार्ट की सौगात दी। उन्होंने कहा कि आगंतुक नाम मात्र के शुल्क के साथ पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। दोनों गोल्फ कार्ट प्रातः 10 बजे से रात 9 बजे तक आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति सौ रुपए के शुल्क के साथ अधिकतम 30 मिनट तक पार्क का भ्रमण कर सकेगा।
आयुक्त ने बताया कि बच्चों, वृद्धजनों, निशक्तजनों और गर्भवती महिलाओं को भ्रमण के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अक्टूबर में मानसरोवर स्थित मनोहर सिटी पार्क को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को समर्पित किया था।