मौसम विभाग (IMD)ने अगले 72 घंटों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। इसमें शीतलहर, शीत दिवस और घने कोहरे (Dense Fog)की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 6 से 10 जनवरी तक प्रदेश को शीतलहर से राहत मिलने की संभावना नहीं है। पश्चिमी राजस्थान में 8 से 10 जनवरी के दौरान और पूर्वी राजस्थान में 6 से 10 जनवरी के बीच शीतलहर (Cold Wave Alert) चलने की प्रबल संभावना है।