19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Computer Instructor Recruitment- 8 फरवरी से 9 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी 8 फरवरी से 9 मार्च रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 01, 2022


मई-जून में होगी परीक्षा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी 8 फरवरी से 9 मार्च रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
एसएसओ होना अनिवार्य
कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिए लॉग-इन करके आवेदन भरना होगा। अगर किसी अभ्यर्थी की नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी।
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।
यह मिलेगा वेतन
राजस्थान सरकार की ओर से लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक वरिष्ठ को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर वेतन दिया जाएगा, जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मैट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे, जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी है।
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा की स्कीम और सिलेबस (प्रश्नपत्र-1)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
इन विषयों पर पूछे जाएंगे सवाल
कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी
डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
सामान्य बौद्धिक योग्यता
बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एंड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड इत्यादि ((कक्षा- X स्तर))

डेटा इन्टरप्रिटेशन-चाट्र्स, ग्राफ, टेबल्स, डाटा सिफिसिएन्सी, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। हर गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-1)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।
इन विषयों पर पूछे जाएंगे सवाल
ला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबीलिटी।
डिसिजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सोल्विंग।
सामान्य बौद्धिक योग्यता
बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एंड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
डाटा इन्टरप्रिटेशन-चाट्र्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा एफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
उत्तर के मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। हर गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)
प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।
उत्तर के मूल्यांकन में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।