जयपुर ।
राजस्थान में चुनावी साल के चलते कांग्रेस भी अपनी तैयारियों में जुटी है। चुनावी साल के चलते आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा की अगुवाई में बनी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के सोमवार को जयपुर दौरे के साथ ही कांग्रेस के दर पर दावेदारों की भीड़ दिखाई दी। एयरपोर्ट पर शैलजा के स्वागत से लेकर स्टेच्यू सर्किल के पास एक मैरिज गार्डन में कांग्रेस की चुनावी कार्यशाला तक दावेदार पहुंचे।
कांग्रेस की विधानसभा चुनाव स्क्रिनिंग कमेटी की मुखिया शैलजा शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंची तो वहां पहले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं की भारी भीड़ जमा थी। प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट खुद शैलजा की अगुवानी करने पहुंचे, लेकिन भीड़ में ज्यादातर नेता टिकटार्थी थे। क