22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

डूंगरपुर बलात्कार मामले में आरोप: प्रिंसिपल को बड़े अधिकारी, नेता का संरक्षण हैं

भाजपा सांसदों ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के बयान की आलोचना की

Google source verification

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी और सांसद जसकौर मीणा ने आरोप लगाया है कि डूंगरपुर में स्कूली छात्राओं से बलात्कार के मामले में प्रिंसिपल को बड़े अधिकारी व नेता का संरक्षण मिला हुआ है। इन्होंने संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की, वहीं बेटियों की सुरक्षा को भाजपा नेताओं से खतरा बताने के राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज के बयान की दीया कुमारी ने आलोचना की।
सांसद दीया कुमारी और सांसद जसकौर मीणा ने रविवार को यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने डूंगरपुर में 6 बच्चियां से प्रिंसिपल के बलात्कार करने के मामले को प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि आज बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर वन है। महिलाएं एफआईआर दर्ज कराने जाती हैं तो उनकी सुनवाई नहीं होती। मैं स्वयं महिला हूं और प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, यह शर्म की बात है। पिछले साढ़े चार साल में कुर्सी के खेल में सत्तापक्ष ने जनता को भुला दिया। अब सीएम राहत की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता का तो हाल बेहाल है।

महिला पहलवानों के समर्थन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज की बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की टिप्पणी के जवाब में दीया कुमारी ने कहा कि यह टिप्पणी अनुचित और गैरजरूरी थी। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बाहर ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारा देती हैं, लेकिन क्या उनको राजस्थान में महिला अत्याचार नजर नहीं आता।