crime petrol में नजर आ रहे योगेश
जयपुर
मूल रूप से चूरू निवासी योगेश परिहार न केवल जयपुर रंगमंच से जुड़े रहे हैं बल्कि वह अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट मूवी शमशान में भी नजर आ चुके हैं। उनकी फिल्म को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई लेकिन जब अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे तो दो घंटे के इंतजार के बाद भी फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया। एेसे में वह परेशान होकर फंक्शन से बाहर आ गए। उनके बाहर आते ही फिल्म का नाम अनाउंस हो गया। योगेश कहते हैं कि उन्हें आज तक इस बात का अफसोस है कि यदि उन्होंने थोड़ा सा धैर्य रखा होता तो अपनी फिल्म को अवॉर्ड मिलते देख पाते, लेकिन इस घटना से उन्हें सीख मिली और उन्होंने भविष्य में एेसा फिर नहीं करने की सीख ली। योगेश मुंबई में रह कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं और टीवी शो क्राइम पेट्रोल में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। बचपन से ही अभिनेता बनने का सपना देखने वाले योगेश के लिए यह सफर आसान नहीं रहा। कड़ी मेहनत और लगन से उन्हें यह सफलता मिली है। योगेश इन दिनों जयपुर में हैं और रवींद्र मंच थियेटर वर्कशॉप ले रहे हैं। पत्रिका से हुई बातचीत में उन्होंने अपने सफर से जुडे़ कई अनुभव शेयर किए।