7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के नाम में संशोधन की मांग

- आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र

Google source verification

जयपुर.पर्यटन भवन स्थित आरटीडीसी कार्यालय में बुधवार को राजपूत समाज के संगठनों की बैठक राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंन्द्र राठौड़ की मौजूदगी में हुई। राजपूत संगठनों ने एकजुट होकर सीएम से मांग की हाल ही में बनाए गए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप क्षत्रिय विकास बोर्ड करने की बात कही। इसके वर्तमान उद्देश्य का दायरा अन्य सामाजिक बोर्डों की तर्ज पर बढ़ाते हुए क्षत्रिय समाज के विकास एवं कल्याण हेतु विशेष कोष में करने का जिक्र किया। ताकि राजपूत समाज का भी विकास अन्य समाजों की भांति हो सके।

इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने की चर्चा
राजपूत सभा जयपुर महामंत्री बलबीर सिंह हाथोज, क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के संयोजक यशवर्धन सिंह झेरली, राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना सहित अन्य लोगों ने विचार रखे। सभी सामाजिक संगठनों ने अपने- अपने संस्था के ज्ञापन राठौड़ को सौंपे।