25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

…क्यों बढ़ रहा है युवाओं का डिजिटल पेमेंट की ओर रुझान

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

आजकल युवा वर्ग द्वारा डिजिटल पेमेंट को खूब अपनाया जा रहा है। युवा जेब में कैश होने के बावजूद भी अपने सारे पेमेंट मोबाइल में मौजूद ऐप्स की मदद से कर रहे हैं। आपको बता दें, भारतीयों की कैश पर खत्म होती निर्भरता के पीछे डिजिटल मार्केट के बड़े प्लेयर्स का हाथ है, जो समझ चुके हैं कि भारत आनेवाले वक्त में डिजिटल पेमेंट्स का बड़ा मार्केट बनने वाला है। इसी वजह से फेसबुक का वॉट्सऐप, गूगल, वारेन बफे पेटीएम के साथ मिलकर भारतीयों का दिल जीतने में लगे हुए हैं। ऐसे ही मार्केट के कई बड़े नाम भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, भारत का डिजिटल पेमेंट मार्केट 2023 तक 70 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा जो कि फिलहाल 14 लाख करोड़ रुपए है। हालांकि, चीन इस मामले में अभी काफी आगे है। उसका डिजिटल मार्केट 350 लाख करोड़ रुपए का है। आपको बता दें, डिजिटल पेमेंट्स में इजाफे की शुरुआत नोटबंदी के बाद हुई थी। उसके बाद कंपनियों ने ग्राहकों को कैशबैक और विभिन्न ऑफर्स देकर रिझाना शुरू किया, जिसकी वजह से बढ़त बनी रही। माना जा रहा है कि डिस्काउंट्स और कैश बोनस युवाओं और शहरी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। आपको बता दें, भारत की डिजिटल मार्केट में पैर जमाने के लिए सभी बड़े प्लेयर्स पूरी तैयारी में हैं। पहले से मौजूद कंपनियां अपने आप को बेहतर करने में जुटी हैं, वहीं कुछ कंपनियां नई प्लानिंग भी बना रही हैं।