द्रव्यवती नदी: सफाई पर गंदगी फेरता नाला!
द्रव्यवती नदी पर काफी छिछालेदार करवा चुका जेडीए अब तक इसको लेकर विवादों में घिरा है। जेडीए भले ही यहां के लिए करीब छह सौ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हो, लेकिन अभी भी यहां गंदे नाले के मुंह खुले हुए है। गंदा पानी और कीचड़ द्रव्यवती की सफाई और प्रोजेक्ट पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं।