9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

गोविंददेवजी मंदिर में त्रिवेणी संगम जल का वितरण, घर बैठे ले सकेंगे शाही स्नान का पुण्य लाभ

ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेव जी में प्रयागराज कुंभ से त्रिवेणी संगम का जल जयपुर लाकर भक्तों में वितरित किया गया।

Google source verification

जयपुर. प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान बुधवार को होगा। महाशिवरात्रि पर लाखों की संख्या में संगम तट पर श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। लेकिन किसी कारण से जो श्रद्धालु प्रयागराज नहीं जा पा रहे. ऐसे श्रद्धालुओं के लिए जयपुर में ही त्रिवेणी संगम के जल की व्यवस्था की गई। ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेव जी में प्रयागराज कुंभ से त्रिवेणी संगम का जल जयपुर लाकर भक्तों में वितरित किया गया। आज सुबह महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में त्रिवेणी संगम का जल वितरित किया गया। स्थानीय लोगों के साथ विदेशी भक्त भी त्रिवेणी जल लेने के लिए पहुंचे। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान एवं भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए त्रिवेणी जल की करीब 20 हजार शिशियां वितरित की गई।