जयपुर। जवाहर नगर सेक्टर-एक स्थित ट्रांसफर स्टेशन के बाहर कचरा न फेंकने के लिए सोमवार को जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रेम मंदिर संस्थान के बच्चों ने रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। इसमें बच्चों ने शहर अपना स्वच्छ और साफ हो, इस नेक काम में सबका साथ हो, जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनाएगा तभी तो देश में विकास आएगा नारे लिखी पट्टिका से लोगों को जागरूक किया। रैली को विधायक रफीक खान, निगम आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, जोन उपायुक्त आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पार्षद नीरज अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त तक लोगों से समझाइश करेंगे, ताकि वे खुले में कचरा न फेंके। कचरा फेंकने से कॉलोनी में मौसमी बीमारियों का खतरा मंडराता रहता है। वहीं बच्चों ने रैली निकाल लोगों से यहां कचरा नहीं फेंकने की अपील करते हुए शहर को साफ रखने के लिए कहा। कार्यक्रम में कपिल चौपड़ा, सुरेंद्र ओसवाल, दीनदयाल पाटनी, धर्मीचंद जैन, मनोज ठाकवानी, ठाकुर दास जीवनानी आदि मौजूद रहे।