जयपुर. राजधानी जयपुर के निकट भावगढ़ बंध्या में हर साल लगने वाला एशिया प्रसिद्ध खलकाणी माता का चार दिवसीय गर्दभ मेले बुधवार से शुरू हो गया है। मेले का उद्घाटन आज शाम को होगा। नवरात्र के दूसरे दिन से ही मेला स्थल पर पशुपालकों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दरअसल, सदियों से भावगढ़ बंध्या में एशिया प्रसिद्ध श्री खलकाणी माता गर्दभ मेला का आयोजन होता आ रहा है। हर साल शारदीय नवरात्र में दशहरा तक जयपुर नगर निगम और खलकाणी माता मानव सेवा संस्थान के तत्वावधान में चार दिवसीय श्री खलकाणी माता के मेले का आयोजन किया जाता है।
अन्य राज्यों से आते है पशुपालक
खलकाणी माता मानव सेवा संस्थान के संरक्षकठा. उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि मेले में आज सुबह तक करीब 500 से अधिक घोड़े-घोड़ी पहुंच चुके है। राजस्थान सहित गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश से सैकड़ों पशुपालक गधे, घोड़े और खच्चर आदि की खरीद-फरोख्त के लिए पहुंचते हैं। मेले में हाट बाजार भी सजा हुआ है, जिसमें एक दर्जन से भी अधिक स्टॉल्स पर घोड़ों की संबंधित विभिन्न उत्पाद सामान बिक रहे हैं। वार्ड पार्षद सुभाष शर्मा ने बताया कि नगर निगम की ओर से मेला स्थल पर लाइट पानी की व्यवस्था की गई है।