शिक्षा मंत्री का ‘आदेश’, सरकार का ‘यू टर्न’ ! क्या है ‘शौर्य दिवस’ विवाद?
विवाद बढ़ता देख रातभर में हालात बदले और 12 घंटे बाद ही सरकार ने आदेश वापस ले लिया। रविवार सुबह खुद शिक्षा मंत्री ने नया बयान दिया कि—परीक्षाएँ चल रही हैं, इसलिए स्कूलों में कार्यक्रम संभव नहीं।
शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हुआ कि 6 दिसंबर को सभी सरकारी–निजी स्कूलों में ‘शौर्य दिवस’ मनाया जाए। यह वही तारीख है, जब बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी होती है—ऐसे में आदेश जारी होते ही पूरा मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील बन गया।