जयपुर।
निर्वाचन विभाग विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के सभी प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही विभाग यह भी कोशिश कर रहा है कि मतदान केन्द्र पर मतदान करते समय मतदाताओं से वोट डालते समय कोई चूक नहीं हो और उनका मत किसी तरह से खराब हो। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाताओं के लिए 3 मिनिट का विडियो तैयार कराया है। जिसे देख कर मतदाता आसानी से समझ सकते हैं कि मतदान केन्द्र में ईवीएम मशीन पर सफल मतदान कैसे किया जा सकता है। गुप्ता ने कहा कि बेहद ही सरल भाषा में इस विडियो में बताया गया है कि मतदाता किस तरह मतदान करें।