जयपुर। रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेले का आज से आगाज हुआ। मुख्य मेला दो सितम्बर को गणेश चतुर्थी को है। मेले मार्ग में पदयात्राओं की धूम मची है। अभी से श्रद्धालु नाचते-गाते गणेश दरबार में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मेले को लेकर रणथम्भौर रोड पर जगह-जगह भण्डारे लगाए गए हैंं। तीन दिवसीय गणेश लक्खी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से 1300 पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात रहेगा। गणेशधाम पुलिस चौकी पर भी सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। मेले में पुलिसकर्मियों की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई है। गणेश मार्ग में वाहनों की रेलमपेल है। उधर, प्रशासन की ओर से गणेश मंदिर मार्ग पर लाइटिंग आदि के प्रबंध किए जा रहे हैं। मेले को लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों व आसपास के अन्य जिलों से भी यात्रियों की टोलियां गजानन के दरबार में पहुंच रहे हैं। गणेशधाम पर दुकानें सज गई है। गणेश दर्शन के बाद श्रद्धालु दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं। पूरे मार्ग पर भीड़ नजर आ रही है।