शहर में ओपन जिम का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। सुबह और शाम को लोग पार्क में पहले टहलते हैं और उसके बाद पार्क में लगी जिम पर एक्सरसाइज करते हैं। पहले सिर्फ युवा ही जिम में जाते थे, लेकिन ओपन जिम का ट्रेंड शुरू होने से महिलाएं और बच्चों में भी क्रेज देखने को मिल रहा है। ओपन जिम की डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के दोनों नगर निगम में पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों के 500 से अधिक आवेदन लम्बित हैं।
कोरोना काल के बाद बढ़ी मांग
निगम अधिकारियों की मानें तो कोरोना काल के बाद ओपन जिम की मांग बढ़ी है। आवासन मंडल ने तो ज्यादातर ओपन जिम कोरोना काल के बाद ही लगवाई हैं। मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा की मानें तो कई पार्षदों और विकास समितियों की डिमांड पर ओपन जिम लगवाए हैं।