धर्मगुरूओं के फतवे पर बवाल
आईए आपको बताते है कि आखिर सांसद नुसरत जहां से देवबंद के धर्मगुरू क्यो नाराज है। तृणमूल कांग्रेस से सांसद निर्वाचित हुई नुसरत जहां ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। उसके बाद वह देश लौट आई। नुसरत पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं उन्होने अपनी ग्लैमरस छवि के चलते करीब साढे तीन लाख वोटों से जीत हासिल की थी। मामला जब गरमाया जब नुसरत साड़ी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर संसद में शपथ लेने पहुंची। इस पर सांसद नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी किया। धर्मगुरूओं के मुताबिक मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए।फतवे के बाद सियासत गर्मा गई। भाजपा नेताओं के साथ अन्य दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनो से जुडे लोगों ने फतवे को संविधान की ओर से दी गई स्वतंत्रता के खिलाफ माना है। इस मसले पर लगातार सियासी बयान बाजी का दौर जारी है। सवाल ये है कि जब सांसद जैसे व्यक्ति के खिलाफ फतवे जारी हो सकते है तो आम आदमी की क्या बिसात….