सिरोही के आबूरोड रेलवे स्टेशन परिसर में शॉट सर्किट से आग लग गई। इससे एकबारगी अफरातफरी मच गई। आग प्लेटफार्म-एक पर लॉबी के पास सोलर प्लेट की वायरिंग में शार्ट सर्किट से चलते लगी। इसकी सूचना पर स्टेशन अधीक्षक और स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे। नगरपालिका के दमकल कर्मियों ने रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।