– 238 नवचयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, पंच गौरव पर किया फोकस
– किया जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
जयपुर-कोटपूतली-बहरोड़। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उपनिवेशन व सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कोटपूतली में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर महिला समूहों और राजीविका द्वारा तैयार किए गए बाजरे के केक को काटकर ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश दिया और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में न केवल स्थानीय उत्पादों और संस्कृति को बढ़ावा दिया, बल्कि विकास और सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया है।
प्रभारी मंत्री ने नपवाया बीपी
प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर मंत्री ने खुद अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और रक्तचाप परीक्षण कराया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के स्वास्थ्य और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ में युवाओं व विधार्थीयों ने लगाई दौड़
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और दौड़ में शामिल होकर जनता को प्रेरित किया। यह दौड़ राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू होकर एलबीएस कॉलेज तक संपन्न हुई जिसमें युवाओं व स्कूलों के विधार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
नव नियुक्त कर्मियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
तृतीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत मंत्री ने 238 नव नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पंच गौरव पर फोकस
प्रदर्शनी में मंत्री ने पंच गौरव स्टॉल का अवलोकन किया और जिले में पांच गौरव योजना के तहत एक फसल, एक पौधे की प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल के विकास के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। सांकेतिक कुश्ती प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी सचिव वासुदेव मालावत आयुक्त देवस्थान विभाग, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत,विधायक हंसराज पटेल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।