18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राहगीरो का रास्ता रोककर डकैती डालने वाले पांच डकैत गिरफ्तार

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने राहगीरो का रास्ता रोककर डकैती डालन वाले पांच बदमाशों को पकड़ा है। गैंग का सरगना संजय मीणा पहले भी डकैती, अपहरण और हत्या के प्रयास का है आरोपी रहा है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 15, 2023

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने राहगीरो का रास्ता रोककर डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को पकड़ा है। गैंग का सरगना संजय मीणा पहले भी डकैती, अपहरण और हत्या के प्रयास का आरोपी रहा है।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 17 अगस्त को परिवादी हनुमान गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसके ससुराल के मिलने वाले नादान, विनोद उसके साथ कार में महापुरा से कपूराबाला जा रहे थे। 16 अगस्त को रात के तीनों उनकी कार से नेवटा पुलिया के पास रिंग रोड के पास पहुंचे ही थे कि अचानक से दो मोटरसाईकिल पर चार लड़के आए और कार के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। गाड़ी में हाथ डालकर चाबी निकाल ली। इतने में नादान तो गाड़ी से उतरकर भाग गया और उसे और विनोद को हमारी गाड़ी के पीछे बिठा लिया। जेब में से 3500 रुपए और मोबाइल फोन और साथ बैठे विनोद की जेब से 9000 रुपए, मोबाइल निकाल लिया। मारपीट कर उन्हें कार में बिठाकर नेवटा बांध की तरफ ले गए और गाड़ी को नाले में गिराकर भाग गए।

इस तरह पकड़े आरोपी
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास के 200 से अधिक कैमरों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। डकैती के बारे में जानकारी जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गोपाल भारती, विष्णु भारती, संजय मीणा बिंदायका जयपुर और गोपाल गुर्जर और मनोज नेवटा सेज के रहने वाले हैं। आरोपी राहगीरों के साथ मारपीट कर मोबाइल, रुपए और सोने चांदी के जेवर छीन लेते है। डकैती के सामान को आपस में बांट लेते है। आरोपी संजय मीणा के खिलाफ पूर्व में भी सवाईमाधोपुर और दौसा के विभिन्न थानों में डकैती, अपहरण और हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज है। वही आरोपी मनोज पुरी के खिलाफ चोरी और गोपाल गुर्जर के खिलाफ मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़