पत्रकारिता, कविता और राजनीति के महान ज्ञाता थे अटल, निधन से शोक में डूबा पूरा देश
जयपुर।
देश को शक्ति सम्पन्न राष्ट्र के तौर पर स्थापित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पत्रकार, कवि और राजनीति में वाजपेयी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वाजपेयी ने जीवन में अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना किया। जीवन के अंतिम पड़ाव में भी उनका संघर्ष जारी रहा लेकिन, मौत से हार गए। अटल बिहारी ने 93साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद देशभर में शौक की लहर दौड़ पड़ी।