जयपुर। उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलताजी में गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। नए साल के पहले दिन गलता स्नान को लोग पहुंचे, वहीं भक्तों ने पंगत में बैठ पौष बड़ा प्रसादी पाई।
श्री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि ठाकुरजी को पौष बड़ा, गाजर का हलवा, पूड़ी–सब्जी आदि का भोग लगाया गया। भगवान का मनमोहक श्रृंगार कर आरती की गई। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने भगवान के समक्ष मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी नववर्ष का प्रथम दिन होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री गलता पीठ में भगवान के दर्शन किए, गलतापीठाधीश्वर स्वामी से आशीर्वाद लिया व प्रसादी ग्रहण की।