जयपुर. आज राजधानी जयपुर में निर्जला एकादशी श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा हैं| गोविंद देव जी के मंदिर में मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर मंदिरों में विभिन्न झांकिया सजाई जा रही हैं वहीं निर्जला एकादशी के मौके पर शहरवासी शर्बत, गन्ने का जूस आदि दान-पुण्य करते नजर आए| पद्म पुराण में निर्जला एकादशी के व्रत का खास महत्व बताया गया है। नारदपुराण के अनुसार एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को बेहद प्रिय होता है। इस दिन सुबह स्नानादि से निवृत होकर भगवान विष्णु का ध्यान करना चाहिए और इसके बाद व्रत का संकल्प लें।