जयपुर। राजस्व बढ़ाने के लिए ग्रेटर नगर निगम अब एक ऐप विकसित करेगा। इससे लोगों को निगम के जोन कार्यालय में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और घर बैठे ही बकाया राशि जमा करा सकेंगे। सोमवार को महापौर सौम्या गुर्जर ने इसके निर्देश निजी कम्पनी के प्रतिनिधियों को दिए।
महापौर ने बताया कि नगरीय विकास कर, डेयरी बूथ फीस से लेकर मोबाइल टावर फीस सहित अन्य कर ऐप से भरे जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बकाया राशि जमा नहीं की है, उनसे जल्द वसूली की जाए।
जयपुर एयरपोर्ट ने जमा कराए 1.48 करोड़
सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट ने 1.48 करोड़ रुपए जमा करवाए। हालांकि, एयरपोर्ट पर करीब 19 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। लेकिन, एयरपोर्ट प्रशासन ने सोमवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपए जमा करा दिया। आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 60 करोड़ रुपए नगरीय विकास कर वसूल किया जा चुका है।