पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha )गुरुवार को राजपूत हॉस्टल (Rajput Hostel)पहुंचे, जहां ताला लगा होने पर वे लकड़ी की सीढ़ियों और दीवार के सहारे छत पर चढ़े और फिर अंदर उतरे। इसके बाद राजपूत महासभा(Rajput Mahasabha) पहुंचकर गुढ़ा और अधिक आक्रामक दिखे और उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर ताला लगाने की बात झूठी हो तो उनका मुंह काला कर दिया जाए, या फिर रामसिंह चंदलाई का मुंह काला कर गधी पर बैठा दिया जाए