जयपुर. पेपर लीक मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस घेरा है। इस प्रकरण को लेकर जल्द ही रालोपा प्रदेश में तीन बड़े आंदोलन करेगी। इसकी शुरुआत 17 जनवरी को जयपुर से की जाएगी। इसके बाद 19 जनवरी को अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ बाड़मेर में और 20 जनवरी को बिजली संकट को लेकर अजमेर डिस्कॉम का घेराव किया जाएगा।
रालोपा की बैठक के बाद शुक्रवार को बेनीवाल ने पत्रकारों से कहा कि पेपर लीक की परम्परा नई नहीं है। वसुंधरा राजे सरकार के समय में भी पेपर लीक हुए हैं। इस तरह के प्रकरणों की जांच राज्य की एजेंसी से कराई जाती है, जो बड़े मंत्री या अधिकारी को सलाखों के बीच नहीं डालती। इसलिए पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में आरपीएससी चेयरमैन पर भी आरोप लगे। वह सबके सामने हैं और इस सरकार में भी आरोपों की जांच आरपीएससी के दफ्तर तक पहुंच रही है। प्रदेश में कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही सरकारों ने बेरोजगारों के विश्वास के साथ कुठाराघात किया है। बेनीवाल ने भाजपा की जनाक्रोश यात्रा को लेकर भी कहा कि लोगों में भाजपा नेताओं के खिलाफ भी खूब आक्रोश है, जनाक्रोश यात्रा फेल हो गई है।
पेपर लीक, बिजली और बजरी खनन को लेकर आंदोलन
बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के गठबंधन से प्रदेश का भट्टा बैठा हुआ है। पेपर लीक से बेरोजगार परेशान हैं तो बिजली संकट से किसान त्रस्त। अवैध बजरी खनन भी लगातार जारी है। इन तीनों मुद्दों को लेकर रालोपा प्रदेश भर में तीन बड़े आंदोलन करेगी।