जयपुर. हैरिटेज नगर निगम के किशनपोल जोन कार्यालय में मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विधायक अमीन कागजी और महापौर मुनेश गुर्जर ने लोगों को पट्टे बांटे। समारोह में मौके पर ही 60 पट्टे बांटे गए। इस दौरान विधायक अमीन कागजी ने कहा कि ‘पट्टा, पट्टा करते 2 पीढ़ियां गुजर गई, दादा ने पट्टे के लिए फाइल लगाई, अब 60-70 साल के इंतजार के बाद या तो पोते या अब जो दादा बन चुके, उन्हें पट्टे मिल रहे हैं, लंबे इंतजार के बाद हक मिला तो लोग खुश नजर आ रहे है।’ कागजी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पिछले 20 साल में आमजन की पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र सबसे ज्यादा कार्य करवाए गए हैं। उनका प्रयास रहेगा कि नागरिकों की हर समस्या का निवारण हो।
कार्यक्रम में हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि हैरिटेज की जनता ने उन पर विश्वास व्यक्त करके ही उन्हें महापौर चुना है। निगम का सबसे प्रमुख कार्य शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखना होता है। शहर स्वच्छ व सुन्दर रहे, इसके लिए आधुनिक मशीनों को भी निगम के बेड़े में शामिल किया जा रहा है व साथ ही परकोटे के बाजार भी स्वच्छ रहे व व्यापारियों व नागरिकों और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रात्रिकालीन सफाई प्रभावी तरीके से करवाई जा रही है। उन्होंने समारोह में मौजूद नागरिकों से आहृवान किया कि वे अपनी किसी भी समस्या के निवारण के लिए उनके कार्यालय या निवास पर आ सकते हैं व उनका प्रयास रहेगा कि उनकी हर समस्या का निवारण हो। कार्यक्रम में पार्षदों के अलावा उपायुक्त सुरेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद रहे।