14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बाजार में निगम की ‘दौड़’, बरामदों व सड़क पर ‘दुकानें’… देखिए VIDEO

Heritage Nagar Nigam Jaipur : परकोटे के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ शहरी सरकार ने अभियान चला रखा है, लेकिन हेरिटेज नगर निगम का दस्ता बाजारों में 'दौड़' लगाकर लौट आता है।

Google source verification

जयपुर। परकोटे के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ शहरी सरकार ने अभियान चला रखा है, लेकिन हेरिटेज नगर निगम का दस्ता बाजारों में ‘दौड़’ लगाकर लौट आता है। पिछले दो दिन में निगम दस्ते ने पूरी चारदीवारी के बाजारों के साथ बाहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर अभियान चलाया, लेकिन सिर्फ 11 ट्रक ही सामान जब्त कर पाए।

हेरिटेज नगर निगम के अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की सच्चाई यह है कि निगम दस्ता बाजार में जाता है और कुछ सामान जब्त कर लौट आता है। निगम दस्ते के जाने के बाद बाजार में फिर से वहीं हाल हो जाते है। पुख्ता कार्रवाई नहीं होने से एक माह बाद भी सड़क से लेकर बरामदों में अस्थाई दुकानें सजी हुई है। लेकिन निगम की नाक के नीचे ही बरामदों में दुकानें सज रही है, सड़क पर अतिक्रमण के चलते बाजारों में जाम जैसे हालात बने रहते है।


पिछले दो दिन की हकीकत
दो दिन पहले सोमवार को निगम टीम ने बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़, रामगंज चौपड़ से सूरजपोल गेट, गलता गेट से रामगंज चौपड़, रामगंज चौपड़ से घाटगेट व सांगानेरी गेट से बड़ी चौपड़ तक सड़कों व फुटपाथों से अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। यानी निगम दस्ते ने रामगंज बाजार, सूरजपोल बाजार, जौहरी बाजार, घाटगेट बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन निगम दस्ते को सिर्फ 4 ट्रक ही सामान नजर आया।

एक दिन पहले मंगलवार को बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट से मोती डूंगरी रोड पूर्व साइट, घाटगेट से गोविन्द मार्ग पागलखाना के सामने, छोटी चौपड, किशनपोल बाजार, नेहरू बाजार दोनों साइड, जोरावर सिंह गेट से जलमहल तक, बड़ी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार, न्यू गेट से चौड़ा रास्ता और त्रिपोलिया बाजार तक अस्थायी अतिक्रमण हटाए। इस दौरान 7 ट्रक सामान जब्त किया।

मुनादी का ढिंढोरा…
उपायुक्त सतर्कता नील कमल मीणा ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण दस्ते की गाड़ी प्रतिदिन माईक से मुनियादी कर रही है। दुकानदारों से बरामदों, फुटपाथों व सड़कों पर कोई सामान नहीं रखेने की अपील की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़