राजस्थान उच्च न्यायालय से आरएएस 2016 नियुक्ति का रास्ता साफ़ एकल्पीठ के परिणाम रद्द करने का आदेश खंडपीठ ने किया निरस्त। अब सरकार करेगी सेवा आवंटन। न्यायालय ने दिया आदेश की परिणाम के अनुरूप दिया जाए नियुक्ति। आरपीएससी को दिया निर्देश कि बचे हुए आबकारी के अभ्यर्थियों के लिए विशेष परीक्षा करके दी जाए नियुक्ति। सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ अभिनव शर्मा ने पेश किया नियुक्ति दिए जाने का प्रस्ताव। प्रस्ताव के अनुसार चार याचिककरता और एक अन्य अभ्यर्थी आशुतोष कौशिक को दी जाएगी नियुक्ति साथ ही खली बच रहे 9 पदों पर आर पी एस सी द्वारा एक माह में परीक्षा करवा कर नियुक्ति दी जाएगी।