26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गोकाष्ठ से होलिका दहन की पूरे प्रदेश में चलेगी मुहिम, सामाजिक संगठन आगे आए

गोकाष्ठ से होलिका दहन करने की मुहिम मंगलवार से शुरू हो गई है। पूरे प्रदेशभर में यह मुहिम चलाई जाएगी, ताकि पेड़ों को कटने से बचाने के साथ—साथ वातावरण भी शुद्ध रहे। जयपुर के अलग-अलग व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों और सोसायटियों ने मुहिम शुरू की है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 28, 2023

जयपुर। गोकाष्ठ से होलिका दहन करने की मुहिम मंगलवार से शुरू हो गई है। पूरे प्रदेशभर में यह मुहिम चलाई जाएगी, ताकि पेड़ों को कटने से बचाने के साथ—साथ वातावरण भी शुद्ध रहे। जयपुर के अलग-अलग व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों और सोसायटियों ने मुहिम शुरू की है। नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट की मौजूदगी में आज इन सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने हर पंचायत स्तर पर गोकाष्ठ पहुंचाने और उससे होली का दहन करने का लोगों से आग्रह किया है।

उप महापौर पुणीत कर्णावट ने बताया कि पिछले तीन सालों से चल रही इस मुहिम को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस बार हम जल्द काम को शुरू कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके। राजापार्क व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि नैयर और पंचायत समिति राजस्थान संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शहर की अलग-अलग गोशालाओं में गोकाष्ठ बनाई जा रही है। प्रदेश की 352 पंचायत समितियों को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा, ताकि गांवों में भी लोग गोकाष्ठ का प्रयोग कर सकें। इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक होली का दहन कार्यक्रम में अगर पूरी तरह गोकाष्ठ का उपयोग होता है तो उससे 12 साल के डेढ़ पेड़ों की बचत होती है यानी उन पेड़ों को कटने से बचाया जाता है। इस गोकाष्ठ के बेचान से जो पैसा मिलेगा, उससे गोशालाओं का विकास किया जाएगा।