28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम, अभिभावकों को मिलेगा बच्चों का हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड

प्रदेश सरकार की और से शुरू किए अभियान शिक्षा की ओर बढ़ते कदम के तहत स्कूलों में पढऩे वाले पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनेगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 11, 2022


प्रदेश सरकार की और से शुरू किए अभियान शिक्षा की ओर बढ़ते कदम के तहत स्कूलों में पढऩे वाले पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड बनेगा। रिपोर्ट कार्ड बच्चे के योगात्मक आंकलन के आधार पर तैयार होगा। इसमें बच्चे के विकास में परिवार की भागीदारी भी नजर आएगी। रिपोर्ट कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा। जो स्टूडेंट्स के अभिभावकों को उनकी प्रोग्रेस के बारे में पूरी जानकारी देगा। पिछले दिनों हुई पेरेंट्स टीचर मीट में इस रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा की गई थी। डिजिटल रूप से रिपोर्ट काड्र्स तैयार होने से शिक्षकों का कार्यभार भी कम होगा, जिससे शिक्षकों को रिपोर्ट कार्ड में अंक प्रविष्ट करने के बजाय अभिभावक शिक्षक के मध्य शैक्षिक चर्चा के लिए समय मिल सकेगा।
हर विद्यार्थी को डिजिटल रूप से तैयार शाला दर्पण से डाउनलोड किया गया होलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड देंगे। इससे कार्ड ने पेरेंट्स को ना केवल बच्चों की प्रतिभा का पता चलेगा बल्कि उसकी कमियों का भी पता चल सकेगा। कार्ड राजस्थान समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से यह रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाए जा रहे हैं।