राजस्थान के कोटा और भरतपुर संभाग में कल से यानि 17 जुलाई से फिर भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार और आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है। इस तंत्र के प्रभाव से ही बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी।
17 जुलाई से फिर भारी बारिश
इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 17 जुलाई से फिर भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 18 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। साथ ही अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।
बीसलपुर का जल स्तर 314.26 मीटर, करीब 78 % भरा
बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने और जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है। बांध का बुधवार शाम तक जल स्तर 314.26 मीटर पर पहुंच चुका है। बांध करीब 78 फीसदी भर चुका है।