सुप्रीम कोर्ट (SC Order)के हालिया फैसले से अरावली पर्वतमाला (Aravali Hills )को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खनन का रास्ता खुल(Aravali Controversy) सकता है।अरावली राजस्थान की लाइफ लाइन(#SaveAravali) मानी जाती है, जो मरुस्थल के विस्तार और मानसून संतुलन को रोकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि खनन बढ़ने से प्रदेश में रेगिस्तान फैलने और जलवायु बिगड़ने का खतरा है। समझिए कैसे