26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में 16 नई ​इंदिरा रसोई, 8 रुपए में मिलेगा खाना

सरकार के सपने 'कोई भी भूखा न सोये' को साकार करने के लिए हैरिटेज नगर निगम में 10 इंदिरा रसोइयां संचालित हो रही है, लेकिन इन इंदिरा रसोइयों में लोग खाना खाने ही नहीं पहुंच पा रहे है। Indira Rasoi Yojana ऐसे में नगर निगम इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को भोजन कराने में 35 फीसदी ही लक्ष्य तय कर पाया है।

Google source verification

जयपुर। सरकार के सपने ‘कोई भी भूखा न सोये’ को साकार करने के लिए हैरिटेज नगर निगम में 10 इंदिरा रसोइयां संचालित हो रही है, लेकिन इन इंदिरा रसोइयों में लोग खाना खाने ही नहीं पहुंच पा रहे है। Indira Rasoi Yojana ऐसे में नगर निगम इंदिरा रसोई में जरूरतमंदों को भोजन कराने में 35 फीसदी ही लक्ष्य तय कर पाया है। अब 16 नई इंदिरा रसोई शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए हैरिटेज नगर निगम ने जगह चिह्नित कर ली है।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत हैरिटेज नगर निगम में 16 नई इंदिरा रसोई खाेली जाएगी। इनमें सबसे अधिक 7 इंदिरा रसोई सिविल लाइंस जोन क्षेत्र में खोली जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने जगह चिह्नित कर ली है। वहीं आदर्श नगर जोन क्षेत्र में 4 जगहों पर इंदिरा रसोई खोलने के लिए जगह चिह्नित की गई है। हवामहल—आमेर जोन क्षेत्र में 3 जगहों और किशनपोल जोन क्षेत्र में 2 जगहों पर इंदिरा रसोई खोली जाएगी।

अभी 10 जगहों पर इंदिरा रसोई
वर्तमान में हेरिटेज में 10 इंदिरा रसोई संचालित हैं। इनमें कई इंदिरा रसोइयों में लाभार्थी बहुत कम संख्या में पहुंचने के बाद उनकी जगह तक बदली गई। इन इंदिरा रसोइयों में टारगेट भी पूरा नहीं कर पाए। लक्ष्य की तुलना में सिर्फ 35 फीसदी ही जरूरतमंदों को भोजन करा पाए। अब नई रसोई खुलने से हेरिटेज क्षेत्र में कुल 26 इंदिरा रसोइयां हो जाएगी।

नई इंदिरा रसोई के लिए ये जगह चिह्नित

आदर्श नगर जाेन
— मेंटल अस्पताल
— सेटेलाइट अस्पताल
— बर्फ खाना चौराहा
— कुष्ट राेग अधिकारी कार्यालय पुराना घाट

सिविल लाइन जाेन
— स्वेज फार्म, वार्ड 51 हाजिरीगाह के पास
— टीबी अस्पताल के पास सुभाष नगर
— ईएसआई अस्पताल, 4 नंबर डिस्पेंसरी सोढाला
— हसनपुरा वार्ड 39 हाजिरीगाह के पास
— सहदेव मार्ग बैंक के पास
— पुलिस कमिश्नरेट के पास
— कलेक्ट्रेट परिसर

हवामहल जाेन
— आरटीडीसी होटल के सामने, जलमहल पार्किंग स्थल
— आमेर में महारानियों की छतरियों के पास
— भट्टा बस्ती

किशनपोल जाेन
— रामगंज बाजार
— अनाज मंडी

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़