8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

इंद्रदेव ने भगवान जगन्नाथ का किया स्वागत, छोटीकाशी में साकार हुई पूरी जैसी झलक

शहरभर में भक्तों ने खींचा आस्था का रथ, शहरभर के मंदिरों में निकली भगवान की रथयात्रा जयपुर. देशी—विदेशी फूलों से सुसज्जित भगवान का मुकुट, जय जगन्नाथ के जयकारे लगाते भक्त। बैंड बाजों की मधुर स्वरलहरियों और लवाजमे के बीच हल्की—हल्की फुहारों के बीच रथयात्रा का स्वागत करते इंद्रदेव।

Google source verification

 

मंगलवार को छोटीकाशी में जगन्नाथपुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के तहत ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शहरभर में छह से अधिक जगहों से यात्रा निकली। भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन के साथ रथ को रस्सी से खींच कर आगे बढ़ाकर भगवान का आशीर्वाद लिया।

पहली पर चारदीवारी की बजाय भगवान जगन्नाथ ने शहर भ्रमण पर कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जंग्लेश्वर महादेव मंदिर से शुरू किया। कृष्ण-बलराम मंदिर, जगतपुरा के तत्वावधान में निकले रथ पर भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के साथ स्वामी श्रील प्रभुपाद के विग्रह विराजमान हुए। अनंतशेष दास ने भक्तों को जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्त्व बताया। जलदाय मंत्री महेश जोशी, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संत मोहन लाल, स्वामी सुदर्शनाचार्य, हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर, अमितासना दास मौजूद रहे। रथयात्रा एमआई रोड, गणपति प्लाजा, गवर्मेंट हॉस्टल चौराहा, राजमंदिर चौराहा, अजमेरी गेट, राजस्थान स्काउट्स एंड गाइड्स गार्डन से होते हुए शिव सत्संग मंदिर ट्रस्ट पर संपन्न हुई। रथ के गोपुरम और भगवान के मुकुट को एक हजार रंगबिरंगे फूलों एवं रोशनी से सजाया। ढोल नगाड़े के साथ राजस्थानी अंदाज में लवाजमा रहा।