कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में शनिवार को जोबनेर के कालख में अनुज्ञापत्रधारी कृषि आदानों के थोक और खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें खरीफ मौसम पूर्व आदान गुणवत्ता और विक्रय के संबंध में विभिन्न नियमों और अधिनियमों की जानकारी के साथ पीओएस मशीन अपग्रेड व राजकिसान सुविधा एप के बारे में बताया गया।
इस दौरान कटारिया ने विभागीय अधिकारियों को समय पर आदान व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिले में आदानां की निगरानी रखने और समय पर गुणवत्ता कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदान विक्रेताओं को गुणवत्तायुक्त उत्पाद, उर्वरक व बीज का समय पर उचित भण्डारण रखने के लिए कहा। उनका कहना था कि राज्य सरकार ने बजट में कृषक कल्याण कोष की राशि को 5 हज़ार करोड़ से बढ़ाकर 7 हजार 500 करोड़ रुपए किया है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। वहीं कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने राज किसान एप के साथ ही आदान विक्रेताओं को बीज, उर्वरक और कीटनाशी रसायन के विक्रय से जुड़े नियमों और अधिनियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख मोहन डागर,अतिरिक्त निदेशक कृषि यशपाल महावत,अतिरिक्त निदेशक रामलाल मीणा, संयुक्त निदेशक राकेश पाटनी, सहायक निदेशक डॉ. प्रेमचंद वर्मा, आदान विक्रेता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।